संवाददाता, दुमका मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम बोर्ड की ओर से छोटानागपुर क्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी (सीसीडीएस), रांची के तत्वावधान में 25 दिनों से संचालित जादोपटिया पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का संपन्न हो गया. संस्थान के सहयोग से जामा प्रखंड अंतर्गत चिकनियां पंचायत के लकरजोरिया गांव में आयोजित कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए जिला उद्यमी समन्वयक विनय रंजन ने कहा कि यह प्रशिक्षण मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम बोर्ड की कौशल उन्नयन योजना के तहत आयोजित किया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय शिल्पियों की कला को प्रोत्साहित करना और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना है. प्रशिक्षण के बाद लगायी गयी प्रदर्शनी ने यह साबित कर दिया कि प्रशिक्षण अत्यंत प्रभावी और सफल रहा है. मुखिया संतोष पुजहर ने कहा कि लकरजोरिया गांव में आयोजित प्रशिक्षण से विशेष रूप से महिलाओं को लाभ मिला है. सोहराय पर महिलाएं अपने घरों की बाहरी दीवारों पर जादोपटिया पेंटिंग करेंगी, जिसमें वे हरसंभव सहयोग करेंगे. जनमत शोध संस्थान के सचिव अशोक सिंह ने कहा कि उनकी संस्था प्रशिक्षण के बाद उत्पाद निर्माण की जिम्मेदारी लेगी और रोजगार के अवसर सृजित करेगी. कार्यक्रम में सीसीडीएस रांची के राकेश कुमार, प्रखंड उद्यमी समन्वयक जयप्रकाश प्रसाद, निशांत, जनमत की प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर प्रभा सोरेन, प्रशिक्षक निशा सोरेन सहित अन्य प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

