विश्व एड्स दिवस. ट्राइबल स्किलिंग सेंटर में जागरुकता एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित, बोले अतिथि संवाददाता, दुमका विश्व एड्स दिवस के अवसर पर ट्राइबल स्किलिंग सेंटर शिवपहाड़ में सोमवार को एड्स जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि डिप्टी मैनेजर विभास कुमार, मोबिलाइजर प्रिया सिंह ने बतौर अतिथि उत्साहपूर्वक भाग लिया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य एचआइवी-एड्स के प्रति जागरुकता फैलाना, समाज में मौजूद भ्रांतियों को दूर करना और सुरक्षित जीवनशैली अपनाने के संदेश को आमजन तक पहुंचाना था. कार्यक्रम में डिप्टी मैनेजर विभास कुमार के द्वारा एचआइवी-एड्स से संबंधित अहम जानकारी, संक्रमण के प्रमुख कारण, रोकथाम के उपाय और समय पर जांच की आवश्यकता को विस्तृत रूप से समझाया गया. उन्होंने बताया कि एचआइवी-एड्स एक गंभीर लेकिन नियंत्रित होनेवाली स्थिति है, जिसके प्रति सही जानकारी और जागरुकता सबसे महत्वपूर्ण हथियार है. विश्व एड्स दिवस केवल एक स्वास्थ्य जागरुकता दिवस नहीं, बल्कि समाज में मौजूद मिथकों और भेदभाव के विरुद्ध सामूहिक संकल्प भी है. उन्होंने कहा कि “ज्ञान ही बचाव है” और युवाओं को अपने-अपने क्षेत्र में जागरुकता फैलाकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. इसके बाद केंद्र में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों, प्रशिक्षकों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे एचआइवी-एड्स से जुड़े सही तथ्यों को समाज में प्रसारित करेंगे, किसी भी संक्रमित व्यक्ति के प्रति भेदभाव नहीं करेंगे. लोगों को जांच, परामर्श तथा सुरक्षित व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे. प्रतिभागियों ने एचआइवी-एड्स, सुरक्षित व्यवहार, जागरुकता की आवश्यकता और सामाजिक संवेदनशीलता जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किया. कार्यक्रम पदाधिकारी सोनाली सोरेन ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का सफल समापन किया. उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों, प्रशिक्षकों और कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. आगे भी ऐसी जागरुकता गतिविधियों को नियमित रूप से आयोजित करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

