35.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सरकार ने नहीं की कोई अनियमितता, कैग की रिपोर्ट में नहीं है दम : मंत्री डॉ इरफान

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ सीएजी ने जो रिपोर्ट दिए हैं, उसमें कोई दम नहीं है. इसमें कितनी सच्चाई है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा.

दुमका. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ सीएजी ने जो रिपोर्ट दिए हैं, उसमें कोई दम नहीं है. उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट कितना सत्य है या कितना असत्य, यह समझ से परे है. इसमें कितनी सच्चाई है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा. वैसे पूर्व में सीएजी ने तो 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला की भी रिपोर्ट दी थी. सुरेश कलमाड़ी को भी गलत बताया था. पर वे बेदाग साबित हुए थे. मंत्री ने कहा कि यह वर्तमान में भले ही उनके विभाग की बात है, पर मामला पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समय का है. आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सीएजी की रिपोर्ट को लेकर हमारे खिलाफ भले अभी बोल रहे हैं, लेकिन जब यह बात उन तक पहुंचेगी कि मामला भाजपा के शासनकाल का ही है, तब वे इसके खिलाफ नहीं बोलेंगे. दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी की भाजपा में इज्जत नहीं है. इसकी वजह यह है कि वे ट्राइबल हैं. विधानसभा में भी उन्होंने बोलना छोड़ दिया है. उन्हें सीपी सिंह और अन्य नेताओं द्वारा दाब कर रखा गया है. डॉ इरफान ने बाबूलाल मरांडी को यह सलाह दी कि वे बीजेपी को छोड़ दें. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में कमल फूल अब पूरी तरह से मुरझा चुका है. इसमें कोई उत्साह नहीं बचा है. सदन में हेमंत सरकार के सामने रखने के लिए उनके सामने कोई मुद्दा नहीं है. कहा कि आज भाजपा अपने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर नहीं चल कर नागपुर से संचालित हो रही है.

बांग्लादेशी के नाम पर भाजपा ने इस क्षेत्र के मुसलमानों का किया अपमान :

एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता व स्वास्थ्यमंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान बांग्लादेशी के नाम पर इस क्षेत्र के मुसलमानों को काफ़ी अपमानित किया. चुनाव के बाद जनता ने भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया. बातचीत के दौरान दुमका के सांसद नलिन सोरेन, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री अरबी खातून, प्रेम कुमार साह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें