16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद मामले में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी बरी

Irfan Ansari News: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को बड़ी राहत मिली है. जमीन विवाद मामले में दुमका कोर्ट ने दोनों को साक्ष्य के अभाव में बाइज्जत बरी कर दिया.

Irfan Ansari News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को जमीन विवाद मामले में बड़ी राहत मिली है. दुमका के एमपी-एमएलए कोर्ट में आज गुरुवार को जमीन विवाद से संबंधित मामले की सुनवाई हुई. मंत्री इरफान अंसारी और उनके पिता फुरकान अंसारी मोहित चौधरी के न्यायालय में आज गुरुवार को पेश हुए. अदालत ने मंत्री सहित सभी आरोपी को साक्ष्य के अभाव में बाइज्जत बरी कर दिया है.

न्यायालय पर पूरा भरोसा था- इरफान अंसारी

कोर्ट के फैसले के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि “हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा था. मैं कोर्ट का दिल से धन्यवाद करता हूं. मेरे पिताजी, जिन्होंने झारखंड अलग राज्य के लिए बड़ी कुर्बानी दी, उन्हें भी इस केस में घसीटने का काम किया गया, लेकिन आज सच सामने आ गया और कोर्ट ने हमें बाइज्जत बरी कर दिया.”

क्या है पूरा मामला?

मालूम हो मधुपुर थाना क्षेत्र के पीड़ित मकबुल हुसैन ने मंत्री डॉ इरफान अंसारी, फुरकान अंसारी, मुस्तारी खातून एवं सत्तार कराम के खिलाफ गाली-गलौज करते हुए मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाये थे. मंत्री इंरफान अंसारी ने मधुपुर में एक मकान खरीदा था. वहां रह रहे किरायेदार मकबुल हुसैन ने मंत्री समेत अन्य पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट का आरोप लगाया था. इस मामले में वर्ष 2022 में परिवारवाद दर्ज कराया था. पीड़ित के परिवारवाद पर न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए परिवारवाद कांड संख्या 110/ 22 के तहत भादवि की धारा 323, 324, 380, 406, 420, 504, 386, 398, 452, 453/34 के सुसंगत धाराओं में मामला हुआ था.

इसे भी पढ़ें

Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव, मचा हड़कंप

झारखंड के इन पांच जिलों में लगेंगे बायोगैस प्लांट, हर दिन बनेगी 135 घनमीटर गैस

Ranchi News: घर घुस मां-बेटी से दुष्कर्म का प्रयास और मारपीट, पुलिस ने किया नजरअंदाज, सीएम ने लिया संज्ञान

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel