प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़-गुहियाजोरी मुख्य मार्ग पर थाना शनिवार शाम लगभग मकरो के पास कार और ऑटो की जोरदार टक्कर में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, ऑटो काठीकुंड से गुहियाजोरी होते हुए रामगढ़ जा रहा था, तभी रामगढ़ से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गये. दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें रामगढ़ थाना क्षेत्र की मयूरनाथ निवासी 35 वर्षीय पावली देवी, उनकी 9 वर्षीय पुत्री जानकी कुमारी और सरैयाहाट के प्रशांत कुमार शामिल है. पावली देवी अपनी बेटी के साथ मायके से ससुराल लौट रही थी. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, दुमका भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

