झारखंड विधानसभा की आवास समिति ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक संवाददाता, दुमका. झारखंड विधानसभा की आवास समिति के सभापति दशरथ गागराई की अध्यक्षता में परिसदन, दुमका में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में भवन निर्माण विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता, जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, शिक्षा, उत्पाद, परिवहन, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों द्वारा पूर्व में निर्मित सरकारी भवनों और आवासों की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गयी. सभापति ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि स्वीकृत योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाये, ताकि योग्य लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने भवनों के नियमित रख-रखाव, उनकी उपयोगिता सुनिश्चित करने और लंबित कार्यों में तेजी लाने पर विशेष जोर दिया. बैठक में डीडीसी अनिकेत सचान, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, डीटीओ मृत्युंजय कुमार, जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार, भू अर्जन पदाधिकारी, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

