रामगढ़. रामगढ़ थाना क्षेत्र की कारुडीह पंचायत अंतर्गत झांझर में रविवार शाम सड़क निर्माण कार्य के दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी के पानी के टैंकर की चपेट में आने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी थी. दुर्घटना के बाद मृतक महिलाओं के परिजन और स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. उन्होंने तुरंत आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए रामगढ़–कारुडीह मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया था. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वे बिना मुआवजा मिले शवों को उठाने नहीं दे रहे थे. लगभग कई घंटों की मशक्कत और वार्ता के बाद रात करीब दो बजे कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा दोनों मृतक महिलाओं के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये का तत्काल आर्थिक मुआवजा उपलब्ध कराया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने शव उठाने की अनुमति दी. अधिकारियों ने आश्रितों को बीमा कंपनी से अतिरिक्त मुआवजा दिलाने का भी भरोसा दिलाया. सोमवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने उन्हें परिजनों को सौंप दिया. एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत से पूरे टोले में शोक की लहर दौड़ गयी. सोमवार शाम दोनों का अंतिम संस्कार उनके गांव केंदखेपरा में संताली परंपरा के अनुसार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

