10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में चोरी की जांच करने आज पहुंचेगी फोरेंसिक टीम

हंसडीहा स्थित मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में हुई करोड़ों के उपकरण चोरी ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. अस्पताल शुरू होने से पहले ही उसकी महंगी मशीनें, मॉनिटर, एसी, वेंटिलेटर, इसीजी मशीन, ऑक्सीजन सिलिंडर और अन्य महत्वपूर्ण उपकरण गायब पाये गये हैं.

अनुसंधानकर्ता व अस्पताल प्रभारी ने किया स्थल निरीक्षण अस्पताल में लोहे के बेड बचे, एसी, इसीजी से लेकर वेंटिलेटर तक गायब प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा स्थित मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में हुई करोड़ों के उपकरण चोरी ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. अस्पताल शुरू होने से पहले ही उसकी महंगी मशीनें, मॉनिटर, एसी, वेंटिलेटर, इसीजी मशीन, ऑक्सीजन सिलिंडर और अन्य महत्वपूर्ण उपकरण गायब पाये गये हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए आज फोरेंसिक टीम के पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है, जो वैज्ञानिक ढंग से साक्ष्य जुटायेगी. रविवार को मामले की जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी और सीएचसी के कर्मी विपिन कुमार सिंह, रविशंकर महामरीक और प्रवीण कुमार संयुक्त रूप से पूरे परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान साफ हो गया कि अस्पताल को लगभग पूरी तरह खाली कर दिया गया है. भवन के अंदर सिर्फ लोहे के बेड बचें हैं, जबकि बाकी सभी महत्वपूर्ण मशीनें और सामग्रियां गायब हैं. चोरी की शैली से अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह साधारण चोरी नहीं बल्कि संगठित और पूर्व योजना के तहत की गयी वारदात है. सूत्रों के अनुसार चोरी गयी मशीनों की कीमत करोड़ों में हो सकती है. भारी मशीनों को व्यवस्थित रूप से बाहर निकाले जाने से पुलिस मामले में स्थानीय लोगों की संलिप्तता की आशंका जता रही है. सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए उपकरणों का गायब होना सरकार और प्रशासन दोनों के लिए सवाल खड़े कर रहा है. पुलिस को उम्मीद है कि तकनीक आधारित जांच से कई महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं. कई कमरों के ताले टूटे पाये गये. कई जगह दरवाजों पर ताला तोड़फोड़ के निशान भी मिले हैं. अस्पताल जल्द होगा चालू : स्वास्थ्य मंत्री राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने घटना को शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र समाप्त होते ही वह स्वयं मौके पर पहुंचेंगे और पूरे मामले की समीक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बंद अस्पताल को जल्द चालू करने की दिशा में कदम उठाए जायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह अस्पताल जनता की सेवा के लिए बना है. चोरी की यह घटना बेहद गंभीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel