बासुकिनाथ. नगर पंचायत सभागार बासुकिनाथ में शुक्रवार को पांच बंदोबस्ती खुला डाक के द्वारा किया गया. वर्ष 2025- 26 के बंदोबस्ती के लिए खुली डाक के माध्यम से शुक्रवार को नपं सभागार में डाक की प्रक्रिया संपन्न संपन्न करायी. नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन की उपस्थिति में डाक वक्ताओं ने उच्चतम बोली लगाकर डाक एक साल के लिए अपने नाम किया. नपं प्रशासक ने बताया कि गुदड़ीहाट सैरात बंदोबस्ती सुरक्षित राशि 36 लाख 21 हजार 500 था. लिपिका कुमारी ने 38 लाख 55 हजार की उच्चतम बोली लगाकर, बंदोबस्ती अपने नाम से करायी, जबकि सुबोध कुमार पंडा 38 लाख 54 हजार 500 की न्यूनतम बोली लगाकर दूसरे स्थान पर रहे. होर्डिंग विज्ञापन बंदोबस्ती सौरभ कुमार (बी) ने 35 लाख में उच्चतम बोली लगाकर डाक अपने नाम कराया, जबकि सौरभ कुमार (ए) ने 7.65 लाख की न्यूनतम बोली लगाकर दूसरे स्थान पर रहे. जरमुंडी हटिया वसूली बंदोबस्ती 3.53 लाख की उच्चतम बोली लगाकर हरगोविंद मंडल ने डाक अपने नाम कराया, जबकि 3.52 लाख रुपये की न्यूनतम बोली लगाकर आनंद शंकर झा दूसरे स्थान पर रहे. बस स्टैंड कटरा दुकान बंदोबस्ती 6.75 लाख में जिया नाग ने उच्चतम बोली लगाकर डाक अपने नाम कराया, जबकि 6.71 लाख की न्यूनतम बोली लगाकर अजय कृष्ण झा दूसरे स्थान पर रहे. नपं क्षेत्र अंतर्गत सभी विवाह भवन व सभी सामुदायिक भवन की बंदोबस्ती 1.02 लाख में राजकुमार राव ने उच्चतम बोली लगाकर डाक अपने नाम कराया, जबकि 1.01 लाख की बोली लगाकर रवींद्रचंद्र सिन्हा दूसरे स्थान पर रहे. मौके पर सिटी मैनेजर प्रियंका कुमारी, हिमांशु मिश्रा, सहायक अभियंता शैलेश कुमार, कनीय अभियंता पिंटू यादव, राजकुमार, सुशांत मिश्र, आदित्य शर्मा, भाष्कर पंडा, कुंदन कुमार, अनूप मंडल, रामकृष्ण दत्ता, दीपक राव, सारंग झा, सोमनाथ यादव, शिवरंजन तिवारी, कैलाश साह, अशोक खिरहर, हर हर पंडा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

