रानीश्वर. प्रखंड अन्तर्गत बांसकुली पंचायत सचिवालय के सामने मैदान में आदिम जनजाति समुदाय जनसंवाद एवं समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सांसद नलिन सोरेन, विधायक आलोक कुमार सोरेन, उपायुक्त अभिजीत सिन्हा एवं जिला परिषद् अध्यक्ष जॉयस बेसरा तथा सहायक समाहर्ता नाजिश उमर अंसारी मौजूद रहे. सांसद नलिन सोरेन ने लोगों को सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की जानकारी दी तथा उनका लाभ लेने की बात कही. विधायक आलोक कुमार सोरेन ने बताया कि पंचायत के बांसकुली से कुमिरखाला गांव तक सड़क निर्माण का टेंडर हो चुका है एवं बुधुडीह से मसलिया प्रखंड तक सड़क निर्माण हेतु भी कार्रवाई की जा रही है. उपायुक्त ने कहा कि आदिम जनजाति समुदाय के लिए जिला प्रशासन सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने हेतु लगातार प्रयासरत है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं. उन्होंने आदिम जनजाति समुदाय के छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत कर प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. जिला परिषद् अध्यक्षा जॉयस बेसरा ने शिक्षक के रूप में अपने अनुभव को रखा और कहा कि आदिम जनजाति समाज के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इनके उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है. बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि रानीश्वर प्रखंड कार्यालय द्वारा विगत तीन महीने में सर्वे कराया गया था. सर्वे के उपरांत आदिम जनजाति समुदाय के लोगों को मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना, केसीसी योजना, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना आदि से आच्छादित किया जा रहा है. रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण दिलाने हेतु भी 22 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. आवास योजना अन्तर्गत आदिम जनजाति समुदाय के 30 लोगों को मेसन प्रशिक्षण के लिए भी चयनित किया गया है. लगभग 24 नागरिकों का मतदाता पहचान पत्र भी बनाया गया. विगत एक वर्ष में आदिम जनजाति समुदाय के 314 परिवारों को पीएम जनमन आवास से आच्छादित किया गया है. कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा पीएम जनमन आवास योजना अन्तर्गत लाभुकों को गृह प्रवेश हेतु चाभी, पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, केसीसी स्वीकृति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना स्वीकृति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड आदि का वितरण किया गया. इसके अतिरिक्त जेएसएलपीएस की तरफ से छह लाख पचास हजार रुपये का क्रेडिट लिंकेज तथा दो दीदी की दुकान के लिए पचहत्तर हजार रुपये की राशि भी आदिम जनजाति समुदाय के लाभुक को उपलब्ध करायी गयी. आदिम जनजाति समुदाय के पांच दिव्यांगजनों को चिह्नित कर ट्राइसाइकिल और श्रवण यंत्र भी उपलब्ध कराया गया. इसके अतिरिक्त आदिम जनजाति समुदाय के नौ छात्राओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ व तीन आंगनबाड़ी सेविकाओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया. सांसद के हाथों रानीश्वर प्रखंड अन्तर्गत पांच आंगनबाड़ी केन्द्र का उद्घाटन, संताल काटा पोखर में सीढ़ी घाट निर्माण का शिलान्यास, 14 पोषण वाटिका निर्माण का उद्घाटन, भूमि सरंक्षण विभाग से ट्रेक्टर और पंपसेट का भी वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

