मकरमपुर गांव स्थित माल टोला में शॉर्ट सर्किट से हुई घटना प्रतिनिधि, मसलिया अंचल क्षेत्र के मकरमपुर गांव स्थित माल टोला में सोमवार को शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गयी. आग की चपेट में आने से नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर नष्ट हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मकरमपुर निवासी कालो माल अपने परिवार के साथ ईंट-भट्ठा में मजदूरी करने गये थे. इसी दौरान सोमवार सुबह करीब 10 बजे उनके घर में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे आग लग गयी. आसपास के लोगों ने जब घर से धुआं उठता देखा तो हो-हल्ला किया. सूचना मिलते ही कालो माल घर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा ली गयी, जिससे बड़ा हादसा टल गया. हालांकि घटना में घर में रखी नकदी, कपड़े समेत दो बक्से जलकर नष्ट हो गये. पीड़ित कालो माल मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उनके परिवार में कुल चार सदस्य हैं. पीड़ित ने बताया कि अगलगी की घटना में करीब एक लाख 14 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

