14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच सूत्री मांगों को लेकर किसानों ने दिया धरना

मौके पर इंद्रकांत दर्वे ने कहा कि प्रखंड के किसानों को समय पर गेहूं, मसूर, चना व सरसों का बीज उपलब्ध कराये जाने की मांग रखी.

प्रतिनिधि, जामा जामा प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को किसान मित्र इंद्रकांत दर्वे के नेतृत्व में किसानों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. बीडीओ को पांच सूत्री मांग-पत्र सौंपा. मौके पर इंद्रकांत दर्वे ने कहा कि प्रखंड के किसानों को समय पर गेहूं, मसूर, चना व सरसों का बीज उपलब्ध कराये जाने की मांग रखी. उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी व प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीज वितरण में लगातार मनमानी की जाती रही है. उन्होंने प्रखंड कार्यालय में प्राप्त गेहूं, चना, सरसों व मसूर का बीज किसानों को पारदर्शी तरीके से अविलंब वितरित कराने, मोंथा चक्रवात से प्रभावित धान फसल का मुआवजा किसानों को दिलाने, बीज वितरण किसान मित्रों के सहयोग से कराने, प्रखंड की सभी पंचायत के किसानों को बीज देने, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक को हटाने जैसी मांग रखी. धरना के बाद मांग-पत्र को प्रखंड कार्यालय को सौंपा. मौके पर बंगाली पुजहर, महेंद्र राउत, भोला दर्वे, रामयश मांझी, उदय जायसवाल, मोहन यादव, प्रफुल्ल राउत, दीपक कुमार, रीना देवी, बबिता देवी, जानकी देवी, संजू देवी, सोनम देवी, खेमराज राय, गुंजन यादव, मनीष किस्कू, सुखलाल सोरेन, शिव बालक राय, सुनील टुडू, शंभू पंडित, सुभाष मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel