सरैयाहाट. सरैयाहाट थाना क्षेत्र में एक ट्यूशन टीचर द्वारा पांचवीं कक्षा की एक बालिका का सोशल मीडिया में फर्जी एकाउंट बनाकर अश्लील तस्वीरें वायरल कर बालिका के स्वजन को ब्लैकमेल करने का एक मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में उक्त बालिका के पिता ने थाना में आवेदन देकर मामले की छानबीन कर कार्रवाई करने की मांग की थी. हालांकि बाद में बालिका के पिता द्वारा थाना में दूसरा आवेदन देकर बताया गया है कि उसके द्वारा स्वयं मोबाइल से गहन जांच की गयी तो पाया कि उक्त टीचर द्वारा फर्जी एकाउंट से वायरल नहीं कर किसी अन्य के द्वारा किया गया है, जिसका पता नहीं चल सका है. इसलिए पूर्व में जिस शिक्षक के विरुद्ध जो आवेदन दिया था, उसपर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने का थाना पुलिस से अनुरोध किया गया है. जानकारी के अनुसार बनाए गए फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट में उक्त बालिका का फोटो है. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर दुमका पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए लिखा है कि सरैयाहाट में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी तस्वीर अपलोड कर छात्रा और उसके परिजनों को ब्लैकमेल किया जा रहा है.
कहते हैं थाना प्रभारी :
बालिका के पिता ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की थी. पुनः उसके पिता ने लिखित आवेदन देकर उस व्यक्ति पर लगाए गए आरोप को ग़लत बताते हुए किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने की बात कही है. फिर भी पुलिस अपने स्तर से अनुसंधान कर रही है. यदि मामले में जरा भी सच्चाई होगी तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
– राजेंद्र यादव, थाना प्रभारी, सरैयाहाट.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

