24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जरमुंडी में एक्सपायरी व डुप्लीकेट कोल्ड ड्रिंक किया जब्त

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने कहा कि दुकानदार लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कई अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए.

बासुकिनाथ. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित राम ने जरमुंडी में कोल्ड ड्रिंक की दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने एक्सपायरी डेट वाली और डुप्लीकेट कोल्ड ड्रिंक की बोतलों को जब्त किया है. दुकान में बिना बिल के बेचे जा रहे कोल्ड ड्रिंक को जब्त किया. दुकानदार राजेश गुप्ता, रितिक गुप्ता और मिथिलेश बेच रहे कोल्ड ड्रिंक का बिल नहीं दिखा पाए. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी व उसकी टीम ने जरमुंडी में एक्सपायरी और डुप्लीकेट कोल्ड ड्रिंक को जब्त किया. कुछ मामलों में, अधिकारियों ने डुप्लीकेट कोल्ड ड्रिंक्स का भी पता लगाया, जो असली ब्रांडों की नकल थीं. कहा कि दुकानदार मुनाफा कमाने के लिए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जरमुंडी प्रखंड में दुकानदारों द्वारा डुप्लीकेट कोल्ड ड्रिंक धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. सूचना के आधार पर भारत पेट्रोलियम के समीप रोशनी जनरल स्टोर के दुकानदार रितिक गुप्ता की दुकान पर छापेमारी की गयी तो भारी मात्रा में स्ट्रिंग नाम का कोल्ड ड्रिंक डुप्लीकेट और एक्सपायरी बरामद किया गया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी 100 स्प्राइट की बोतल, स्ट्रींग का 75 बोतल, माजा 100 बोतल सहित अन्य एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक जब्त कर साथ ले गये. जब्त की गयी सामग्री को नष्ट कर दिया गया और दुकान मालिकों को नोटिस जारी किया गया.

जरमुंडी गरडी में केक फैक्ट्री बंद करने का आदेश :

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा सघन छापेमारी करते हुए गरडी के समीप केक प्वाइंट राजेश गुप्ता की दुकान पर छापेमारी की गयी, जहां से माजा नाम से बिक रहे नकली कोल्ड ड्रिंक को बरामद किया गया. साथ ही केक निर्माण हो रहे फैक्ट्री की भी जांच की गयी तो उसमें कई तरह की खामियां देखने को मिली. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सभी सामग्री को जब्त कर लिया है. साथ ही केक फैक्ट्री के मालिक राजेश गुप्ता को फैक्ट्री बंद करने का आदेश दिया है. फैक्ट्री में खाद्य सामग्री प्रयोग करने को लेकर केमिकल व पाउडर जब्त किया. कहा कि केक खाने से लोगों का स्वास्थ्य खराब होगा. साथ ही फूड लाइसेंस लेने का भी आदेश खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने दिया. वहीं दुमका की ओर से आ रहे ओमनी वाहन की जांच की गयी तो उसमें स्प्राइट नाम के एक्सपायर्ड कोल्ड ड्रिंक बड़े पैमाने पर बरामद किए गए. सभी को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने जब्त कर नष्ट कर दिया है. साथ ही अगली बार पकड़े जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी. इस कार्रवाई से जरमुंडी प्रखंड में नकली व एक्सपायरी खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों व डुप्लीकेट कोल्ड ड्रिंक बेचने वाले विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel