23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएचडी नामांकन प्रक्रिया में तेजी लायें : कुलपति

पीएचडी नामांकन प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से कुलपति प्रो कुनुल कांडिर ने सोमवार को कॉन्फ्रेंस हॉल में समीक्षा बैठक की.

संवाददाता, दुमका पीएचडी नामांकन प्रक्रिया में तेजी लाने के उद्देश्य से कुलपति प्रो कुनुल कांडिर ने सोमवार को कॉन्फ्रेंस हॉल में समीक्षा बैठक की. इसमें पदाधिकारी एवं पीएचडी नामांकन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे. बैठक के दौरान पीएचडी नामांकन प्रक्रिया में हो रही देरी पर विस्तार से चर्चा की गयी. कुलपति ने पीएचडी नोडल अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रक्रिया में तत्काल प्रभाव से गति लायी जाये, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को समय पर अवसर मिल सके. गौरतलब है कि विश्वविद्यालय द्वारा सितंबर में पीएचडी नामांकन की अधिसूचना जारी की गयी थी. बैठक में संबंधित अधिकारियों को जनवरी के प्रथम से द्वितीय सप्ताह के बीच साक्षात्कार आयोजित करने के निर्देश दिया गया. योग्य उम्मीदवारों की सूची जल्द प्रकाशित करने पर भी जोर दिया गया. इस वर्ष पीएचडी नामांकन के लिए विश्वविद्यालय को लगभग 500 आवेदन प्राप्त हुए हैं. विशेष रूप से सोशल साइंस और मानविकी संकाय के विषयों में काफी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. नामांकन प्रक्रिया को तेज करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी ओएसडी में भी परिवर्तन किया गया है. इससे उम्मीद जतायी जा रही है कि पूरी प्रक्रिया अब जल्द पूर्ण की जायेगी. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव, प्रॉक्टर डॉ राजीव कुमार, सीसीडीडीसी डॉ अब्दुस सत्तार, वित्त पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक डॉ रीना नीलिमा लकड़ा, पीआरओ दीपक कुमार दास, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डॉ एसएल बांडया, डॉ राजेश कुमार यादव, डॉ पूनम हेंब्रम, डॉ इंद्रजीत कुमार, डॉ इंद्रनील मंडल एवं अमिता चक्रवर्ती मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel