25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिशु पंजी सर्वे को समय पर पूरा करें शिक्षक : डीइओ

डीइओ व डीएसइ ने को-ऑर्डिनेटरों के साथ की बैठक, दिये कई निर्देश

दुमका. जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार व जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम ने परियोजना कार्यालय में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व एमआइएस को-ऑर्डिनेटर के साथ बैठक की. जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने कहा कि सभी प्रखंड राज्य कार्यालय द्वारा निर्धारित कार्य समय सीमा में पूरा करवायें. किसी भी हालत में समय सीमा का उल्लंघन न करें. दिये गये कार्य को शत-प्रतिशत तक पूरा करवाना व राज्य स्तर में जिले की उपलब्धि को अच्छे स्तर पर बनाये रखना है. दोनों पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से वित्तीय वर्ष में शिशु पंजी सर्वे को समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया. बताया कि विभागीय सचिव के निर्देशानुसार इस वर्ष माध्यमिक विद्यालय व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक सर्वेक्षण में भाग लेंगे. सहायता प्राप्त विद्यालय के शिक्षक भी इसमें सहयोग करेंगे. चार दिसंबर से चार जनवरी तक सभी सरकारी विद्यालय के शिक्षक घर घर जाकर सर्वे कार्य करेंगे. उन्होंने सभी नागरिकों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की. कोई भी बच्चा सर्वेक्षण से छूटना नहीं चाहिए. कहा कि किसी भी सरकारी विद्यालय के शिक्षक सर्वेक्षण करने से इनकार नहीं कर सकते. पारा टीचर के इपीएफ की स्थिति, बच्चों के आधार आइडी, स्कूल प्रोफाइल, स्टूडेंट प्रोफाइल, उत्कृष्ट विद्यालय बच्चों के खाते में डीबीटी इत्यादि एजेंडों की समीक्षा की गयी. समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश कुमार सिन्हा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक, अमर प्रकाश टूटी, रंजन दां, कुमारी वंदना भट्ट, सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर सुबल चंद्र कपूर एवं सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें