7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मसलिया की सुग्गापहाड़ी पंचायत के मानिकाचक स्कूल मैदान में समारोह आयोजित

बसंत सोरेन ने 37 जमाबंदी रैयतों के बीच वितरित किया करीब दो करोड़ रुपये का स्वीकृति पत्र

मसलिया. प्रखंड क्षेत्र की सुग्गापहाड़ी पंचायत अंतर्गत मानिकाचक स्कूल मैदान के पास मोहलीशेड में सोमवार को भू-अर्जन विभाग की ओर से मुआवजा राशि के लिए स्वीकृति पत्र समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सह विधायक बसंत सोरेन उपस्थित रहे. उनके हाथों से गोबरामोड़ से नयाडीह एवं झगड़िया से रानीघाघर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के दौरान अधिग्रहित जमीन के रैयतों के बीच मुआवजा की स्वीकृति पत्र वितरण किया गया. अंचल क्षेत्र के संबंधित करीब 12 मौजा के 37 रैयतों को करीब 1.99 करोड़ की मुआवजा राशि भुगतान के लिए स्वीकृति पत्र दिया गया. विधायक ने कहा वर्तमान सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है. सरकार गांव के लोगों के लिए गांव तक चलकर आती है. उनका हक ओर अधिकार दिलाती है. उन्होंने विलंब भुगतान में पथ निर्माण विभाग, भू अर्जन विभाग एवं अंचल की थोड़ी लापरवाही बतायी. कहा कि इसकी शिकायत रैयतों ने हमारे पास की थी. श्री सोरेन ने कड़ा निर्देश दिया कि हर हाल में संबंधित रैयतों के खाता में अविलंब मुआवजा की राशि भुगतान हो. इस क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से जर्जर पड़ी थी. सरकार तय समय सीमा के अंतर्गत सड़क का काम पूरा करा चुकी है. इस सड़क से ग्रामीणों की आवागमन में काफी सहूलियत हो रही है. सड़क निर्माण में अधिग्रहित जमीन के मुआवजा भी रैयतों को दिया जा रहा है. कहा कि गांव के विकास से ही राज्य की विकास की परिकल्पना की जा सकती है. यह सरकार आपकी है, आपके हित में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जो-जो वादें किए थे, आज पूरा होता दिख रहा है. उन्होंने बिजली बिल माफी, 200 यूनिट बिजली फ्री, अबुआ आवास योजना जैसे कई महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया. कहा सरकार बिजली बिल माफ कर गरीबों को ऋण के बोझ से मुक्त किया. विधायक ने रैयतों को अपने हाथों से मुआवजा राशि भुगतान के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किया. इनमें मौजा लताबड़, गोवासोल, गोलपुर, आमगाछी, पहाड़पुर, मनिकाचक, केशोरायडीह, शहरपुरा, तुड़का, शिकारपुर एवं विक्रमपुर के 37 जमाबंदी रैयतों शामिल थे. मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी विनोद कर्मकार, प्रमुख बासुदेव टुडू, बीडीओ मो अजफर हसनैन, निशितवरण गोलदार, प्रदीप कुमार रजक, चुनू हेंब्रम, पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दीपक टुडू, अभियंता अनुराग तिवारी, मो कादिर रजा, मुखिया सत्यनारायण टुडू, कार्नेलियस सोरेन, कन्हैया शर्मा, अंचल से अरबिंद कुमार, महेंद्र मड़ैया, मो नसीम, प्रभु राय, जेठू मियां सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel