11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद नलिन सोरेन एएन कॉलेज व एमजी काॅलेज रानीश्वर के जीबी अध्यक्ष बने

दुमका परिषदन में संपन्न हुई बैठक में बतौर अध्यक्ष श्री सोरेन के नाम के प्रस्ताव पर शासी निकाय के सदस्यों ने सर्वसम्मति जतायी

दुमका. एएन काॅलेज दुमका एवं एमजी काॅलेज रानीश्वर के शासी निकाय की बैठक में दुमका के सांसद नलिन सोरेन सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए. एएन काॅलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि दुमका परिषदन में संपन्न हुई बैठक में बतौर अध्यक्ष श्री सोरेन के नाम के प्रस्ताव पर शासी निकाय के सदस्यों ने सर्वसम्मति जतायी. हालांकि इस बैठक में अन्य किसी महत्वपूर्ण एजेंडे पर चर्चा नहीं हुई. मौके पर श्री सोरेन को प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि डॉ एजाज अहमद के अलावा सचिव डॉ संतोष कुमार सिंह, शिक्षाविद् सदस्य डॉ अंजुला मुर्मू, डॉ बीरेन्द्र चंद्र गौराई, उज्ज्वल सिंह आदि ने पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर डॉ नवीन कुमार सिंह, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डाॅ अखिलेश कुमार सिंह, डॉ कुमार मनोज, डॉ अभय कुमार सिंह, डॉ अमरकांत पोद्दार, डॉ शिवशंकर सिंह, प्रो सुशील कुमार चौधरी, डॉ अमरनाथ सिंह, प्रो हरिकिशोर सिंह आदि मौजूद थे. इधर, एमजी काॅलेज के शासी निकाय श्री सोरेन को अध्यक्ष, डॉ असीम कुमार लायक को सचिव, छह सदस्यीय समिति में शिक्षाविद् डॉ अंजुला मुर्मू, विवि प्रतिनिधि डॉ तबरेज खान, पदेन सदस्य प्राचार्य प्रो उदय प्रसाद सिंह तथा प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उपसमाहर्ता अब्दुस शामद का चयन किया गया. प्राचार्य प्रो उदय प्रसाद सिंह ने बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 अनुदान राशि वितरण, काॅलेज में विभिन्न मद में किये गये खर्च का भुगतान करने, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का 5 महीने का वेतन भुगतान करने की स्वीकृति दी गयी. साथ ही बैंक खाते का संचालन प्राचार्य व सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर में किये जाने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel