दलाही. मसलिया थाना क्षेत्र की सुग्गापहाड़ी पंचायत के नूतन तसरिया गांव के सेसेल सोकड़ा मैदान में युवक का अधजला शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. मैदान गांव के आबादी वाले इलाके से एक किलोमीटर की दूरी पर है. सूचना मिलने पर मसलिया थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है. थाना प्रभारी अनिल टुडू के अनुसार मृतक प्राणधन राणा पिता स्व उपिंद राणा इसी नूतन तसरिया का रहने वाला था. उसका परिवार विगत 15 वर्षो से पश्चिम बंगाल के अंडाल में रहता था. वह दो माह पूर्व ही अपने पैतृक गांव पहुंचा था. गांव इन लोगों के रहने के लिए घर नहीं है. अपने परिचीत के यहां वे रह रहे थे. मृतक की मां कंचन देवी के अनुसार उनके दो बेटे में प्राणधन राणा बड़ा था. छोटा बेटा रामधन ससुराल में घर जमाई है. प्राणधन की दो बार शादी हुई थी. पहली पत्नी छोड़कर चली गयी थी. बाद में दूसरी शादी गांव रतनिया जो जामताड़ा जिला में है. वहां हुई दूसरी पत्नी से उसे एक बेटा और एक बेटी है. बेटी की शादी हो चुकी है. बेटा अपनी मां के साथ रतनिया में रहता है. परिवार के साथ न रहने से वह हमेशा गुमसुम रहता था. किसी से बातचीत नहीं करता था. कंचन ने बताया कि मां और बेटा नूतन तसरिया में बिबिनी टुडू पति देवीश्वर मरांडी के घर में रह रहे थे. कंचन देवी ने यह भी बताया कि शनिवार शाम चार बजे प्राणधन यह कहकर घर से निकला कि उसे पिता के पास जाना है तुम ठीक से रहना. किसी से झगड़ा झंझट नहीं करना. उसके बाद रात भर घर नहीं आया. सुबह किसी आदमी ने सूचना दी कि एक आदमी जला हुआ शव मैदान में पड़ा हुआ है. उनकी मां ने बेटे की जलकर हुई मौत पर किसी पर भी संदेह नहीं जताया है. पुलिस को मृतक के शव के सामने प्लास्टिक की दो बोतल मिली है. ऐसे में अंदाज लगाया जा रहा है कि पेट्रोल से या तो उसने खुद को आग लगा ली. सुग्गापहाड़ी पंचायत के मुखिया सत्यनारायण टुडू के अनुसार प्राणधन की दो शादी हुई थी. वह हमेशा गुमशुम रहता था. दिमागी संतुलन भी सही नहीं था. मानसिक तनाव से गुजर रहा था. पुलिस उपाधीक्षक ईकुड़ डुंगडुंग के अनुसार जांच चल रही है. मां का फर्द बयान से तो यह हत्या का मामला नहीं लगता है. मसलिया थाना प्रभारी अनिल टुडू के अनुसार यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है