काठीकुंड. बच्चा चोर गैंग की अफवाह को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके, इसे लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसे लेकर जहां रविवार को काठीकुंड थाना में शांति समिति की बैठक की गयी. सोमवार को अंचलाधिकारी के नेतृत्व में ग्राम प्रधान व अन्य लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गयी. मौके पर थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार व सांसद प्रतिनिधि सह शिवतल्ला ग्राम प्रधान जोन सोरेन ने भी अफवाह को लेकर उपस्थित लोगो को कई चीजों से अवगत कराया. सीओ ममता मरांडी ने कहा कि अगर अफवाहों में जरा भी सच्चाई होती तो हम सभी को कही न कही से इस प्रकार की घटना होने की पुख्ता बात पता चलती. कहा कि यह वायरल संदेश पूरी तरह से अफवाह हैं और हमें इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. थाना प्रभारी ने कहा कि चोर गैंग की बातों में जरा भी सच्चाई नहीं है. हमें ऐसे अफवाहों से खुद भी बचना है. सांसद प्रतिनिधि श्री सोरेन ने कहा कि अफवाह उन जगहों पर ज्यादा तेजी से फैलाए जा रहे हैं.लोग जागरूक बनें. इधर, दुमका के अंचलाधिकारी अमर कुमार ने सोमवार को इलाके में फैले बच्चा चोरों के आने की अफवाह को रोकने के लिए सभी राजस्व गांव के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की. आवश्यक निर्देश दिया. सीओ ने कहा कि बच्चा चोरी की बात केवल और केवल अफवाह है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. सभी ग्राम प्रधानों को संबंधित गांव में बैठक कर लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देश दिया. कहा कि इसके बावजूद भी गांव में कोई संदिग्ध नजर आये तो इसकी सूचना थाना प्रभारी, सीओ, बीडीओ को आवश्यक रूप से जरूर दें. कोई भी कानून को अपने हाथ में न लें. न किसी को लेने दें. अगर कोई इस तरह की अफवाहों में फंसकर कानून को अपने हाथ में लेता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

