15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखनपुर काली मेला के आयोजन को लेकर हुई चर्चा

मेले से जुड़ी आस्था एवं परंपरा को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने लखनपुर के ग्रामीणों के साथ बैठक कर मेले के आयोजन को लेकर ग्रामीणों की राय जानी.

रामगढ़. लोक आस्था के महापर्व छठ के बाद लखनपुर में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक काली पूजा मेले के आयोजन को लेकर ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक शनिवार को रामगढ़ प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई. लखनपुर में पिछले 125 वर्षों से भी अधिक समय से काली पूजा मेले का आयोजन किया जा रहा है. पिछले कुछ वर्षों से मेले के दौरान घटने वाली आपराधिक घटनाओं को लेकर ग्रामीणों का एक गुट इस वर्ष लखनपुर में काली मेले का आयोजन नहीं करना चाह रहा था. जबकि लखनपुर का काली पूजा मेला प्रशासन के नियंत्रण में आयोजित होता है. प्रत्येक वर्ष मेले की सरत बंदोबस्ती होती है. सर्वाधिक राजस्व की बोली लगाने वाले व्यक्ति के नाम से मेले की बंदोबस्ती होती है. मेले से जुड़ी आस्था एवं परंपरा को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने लखनपुर के ग्रामीणों के साथ बैठक कर मेले के आयोजन को लेकर ग्रामीणों की राय जानी. बैठक में परंपरा के अनुरूप मेले के आयोजन को लेकर ग्रामीणों ने अपनी सहमति प्रदान की. ग्रामीणों की सहमति के बाद प्रशासन ने लखनपुर काली मेले की सैरात बंदोबस्ती के लिए 24 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की. सैरात बंदोबस्ती के लिए आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए लखनपुर के 16 आना रैयतों के साथ-साथ मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम प्रधान तथा पिछले वर्षों में मेले की बंदोबस्ती लेने वाले ग्रामीणों को प्रशासन ने पत्र भेजकर शामिल होने का अनुरोध किया है. बैठक में बीडीओ सह सीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा, प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू, जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, जिला परिषद सदस्य अनिता देवी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन, स्थानीय पंचायत सचिव राज किशोर साह, बद्रीनारायण मंडल, परेश नाथ, योगेंद्र प्रसाद साह, परमानंद पंडित, मुरारी मंडल, दिलीप हांसदा, प्रकाश किस्कु, जोसेफ हांसदा, रॉबर्ट मुर्मू, महारानी हांसदा, युगलाल सोरेन, प्रीतम कुमार, राकेश कुमार, रामजीवन मुर्मू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel