16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाटनपुर में जर्जर पीसीसी सड़क से लोगों की मुश्किलें बढ़ीं

फतेहपुर–पालाजोरी मुख्य मार्ग पर बदहाल सड़क से रोजाना खतरे का सामना करना पड़ रहा है. मरम्मत के नाम पर अब तक कोई पहल नहीं हुई है.

दलाही. फतेहपुर और पालाजोरी को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मुख्य मार्ग पर स्थित पाटनपुर गांव के पास पीसीसी सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि राहगीरों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कई महीनों से सड़क की हालत बिगड़ती जा रही है, लेकिन मरम्मत के नाम पर अब तक कोई पहल नहीं हुई है. परिणामस्वरूप यह मार्ग छोटे-बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुका है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका हमेशा बनी रहती है. पाटनपुर से गुजरने वाली इस सड़क की कंक्रीट सतह जगह-जगह से उखड़ गयी है और केवल गिट्टी व धूल बची है. गड्ढों में चापाकल का पानी जमा हो जाने से फिसलन और भी बढ़ जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के बाद से सड़क की स्थिति और खराब हो गयी है और अब यह चलने योग्य भी नहीं रह गयी है. वाहन चालकों को हर कदम जोखिम के साथ आगे बढ़ाना पड़ता है. यह मार्ग केवल पाटनपुर ही नहीं बल्कि आसपास के कई गांवों को पालाजोरी प्रखंड और देवघर मुख्यालय से जोड़ने वाला प्रमुख रास्ता है. सड़क की बदहाली के कारण बाइक, साइकिल और छोटे वाहनों से आवागमन बेहद जोखिम भरा हो गया है. स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को अस्पताल ले जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर आए दिन फिसलने और गिरने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जर्जर सड़क की तत्काल मरम्मत या नए सिरे से पुनर्निर्माण की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में निम्न गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया गया था, जिसके कारण सड़क कम समय में ही खराब हो गयी. उन्होंने कहा कि जब तक सड़क की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक रोजाना खतरे का सामना करना उनकी मजबूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel