15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जरमुंडी में धनतेरस को लेकर 1.57 करोड़ की हुई खरीददारी

बर्तन, मोबाइल, लाइटिंग, पटाखे एवं सोने-चांदी की दुकानों में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. पंडितों का मानना है कि धनतेरस पर अपनी राशि के अनुसार सामान खरीदना सौभाग्य में वृद्धि करेगा.

बासुकिनाथ. कार्तिक मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि धनतेरस को लेकर शनिवार को जरमुंडी व बासुकिनाथ बाजार में चहल-पहल रही. दीपावली को लेकर चहल-पहल बढ़ गयी है. इसे लेकर बर्तन, मोबाइल, लाइटिंग, पटाखे एवं सोने-चांदी की दुकानों में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. पंडितों का मानना है कि धनतेरस पर अपनी राशि के अनुसार सामान खरीदना सौभाग्य में वृद्धि करेगा. बाइक की दुकानों में सुबह से ही भीड़ लगी हुई है. टीवीएस, बजाज, हीरो, होंडा मोटरसाइकिल की ज्यादा बिक्री देखी गयी. बजाज बाइक के डीलर ने बताया कि सभी मॉडल के करीब 45 बाइक की बिक्री हुई. वहीं हीरो बाइक के डीलर ने बताया कि धनतेरस पर 60 बाइक की बिक्री हुई. होंडा में 25 बाइक की बिक्री हुई. करीब 1.39 करोड़ रुपये की बाइक की बिक्री हुई. मोबाइल 9 लाख की, बर्तन 3.50 लाख, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान करीब सात लाख, ज्वेलरी करीब चार लाख, फर्नीचर अलमीरा की खरीदारी चार लाख रुपये की हुई. करीब 1.57 करोड़ रुपये की खरीददारी प्रखंड के विभिन्न दुकानों में हुई. हरिपुर, तालझारी, सहारा के बाजारों में भी बर्तन मोबाइल सहित अन्य सामानों की जमकर खरीदारी हुई. बर्तन दुकानदार संजीव कुमार ने बताया कि स्टील के बर्तनों की सबसे अधिक बिक्री हो रही है. तांबे, पीतल जैसी धातुओं के बर्तन भी बिक रहे हैं. इस अवसर पर बर्तन बाजार में दुकानदारों द्वारा अपने पुराने ग्राहकों को कुछ ऑफर या डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. वहीं आभूषण दुकानों पर भी महिला पुरुष की भीड़ चांदी के सिक्के तथा अन्य सोने चांदी के आभूषण खरीदने में मशगूल रहे. शहर में विभिन्न निजी कंपनियों के मोबाइल सिम पर विशेष ऑफर दिया जा रहा है. वहीं मोबाइल सेट व सिम विक्रेता की दुकानों पर भी लोगों की अच्छी-खासी भीड़ देखी गयी. धनतेरस को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजार खरीददारों से गुलजार रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel