15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर जोन बना ओवरऑल चैंपियन, रांची व धनबाद को दी मात

खेलो इंडिया के तहत गुरुवार को प्रारंभ हुए सीआइएससीइ रीजनल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हुआ. शुभारंभ संत जोसेफ स्कूल दुमका में हुआ था.

खेलो इंडिया के तहत रीजनल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन संवाददाता, दुमका खेलो इंडिया के तहत गुरुवार को प्रारंभ हुए सीआइएससीइ रीजनल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हुआ. शुभारंभ संत जोसेफ स्कूल दुमका में हुआ था. मुख्य अतिथि फादर एसाव हेंब्रम, प्रिंसिपल फादर आलोक, वाइस प्रिंसिपल फादर रुफस बेसरा तथा विभिन्न स्कूलों से आये कोच और प्रबंधकों खेल के शुरुआत और अंत में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रेयर डांस ने मेहमानों का मन मोह लिया. इसके बाद कमारदुधानी स्थित ऐतिहासिक मैदान में मुकाबले शुरू हुए. पहले दिन अंडर-14 वर्ग में रांची जोन ने जमशेदपुर को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया. अंडर-17 वर्ग में देवघर जोन ने बोकारो जोन को 5-0 से मात दी. वहीं अंडर-19 वर्ग में देवघर जोन ने पटना जोन को 3-0 से पराजित किया. शुक्रवार को हुए फाइनल मुकाबलों में सात टीमों ने भाग लिया. अंडर-17 वर्ग के फाइनल में देवघर जोन ने रांची जोन को टाइब्रेकर में 4-3 से हराया. अंडर-19 वर्ग में देवघर जोन ने धनबाद जोन को 3-0 से मात दी. अंडर-14 वर्ग में देवघर जोन ने रांची जोन को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया. सभी वर्गों में शानदार प्रदर्शन के दम पर देवघर जोन को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया. मुख्य अतिथि ब्रांतियस मरांडी ने विजेताओं को पदक और प्रमाण-पत्र देकर उत्साहबर्धन किया. प्रिंसिपल फादर आलोक ने कहा कि खेलों में करियर की असीम संभावनाएं है. खेल से बच्चों में अनुशासन और टीम भावना का विकास होता है. समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel