28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुधर जाइए वरना हम सुधारने के लिए उतरे तो बहुत कष्ट होगा : डीइओ

ऑनलाइन समीक्षा बैठक में जामा-शिकारीपाड़ा के कई सीआरपी को डीइओ ने चेताया.

दुमका. जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं संकुल साधन सेवी के साथ समग्र शिक्षा के विभिन्न एजेंडे पर ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि सरकार विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों को पोशाक के लिए राशि देती है किंतु कुछ कर्मियों की सुस्ती के कारण शत-प्रतिशत बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. दुमका जिले में नामांकित 1,92,000 (एक लाख बेरानवे हजार) बच्चों में से मात्र 1,56,000 (एक लाख छप्पन हजार) बच्चे को पोशाक की राशि भेजना संभव हो पाया है. शेष बच्चे बैंक खाता नहीं होने की वजह से पोशाक की राशि से वंचित हैं. उन्होंने सभी संकुल साधन सेवी को निर्देश दिया कि वे अभिभावक का खाता प्राप्त कर बच्चों को राशि उपलब्ध करा दें. उन्होंने कहा कि राज्य स्तर से इसके लिए दस मार्च तक का समय निर्धारित है. इसलिए जिला कार्यालय को अनिवार्य रूप से पांच मार्च तक सभी का खाता संख्या प्राप्त हो जाना चाहिए. जामा प्रखंड की उपलब्धि इसमें सबसे कम है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी की लापरवाही के कारण कोई बच्चा पोशाक से वंचित रहता है तो उसके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की बाध्यता होगी. ऐसे कर्मी अपनी कार्य पद्धति सुधार लें, अन्यथा विभाग उन्हें सुधारने पर उतरा तो वैसे कर्मी के लिए बहुत कष्टकर होगा. उन्होंने अपार आईडी की समीक्षा करते हुए बीइइओ को निर्देश दिया कि वे विद्यालयों से संपर्क कर सभी नामांकित बच्चों का अपार आईडी और आधार उपलब्धि सुनिश्चित करवाएं. यदि कोई विद्यालय इस कार्य में लापरवाही बरतता है तो उसकी सूचना दें जिससे कि नियमानुसार उन पर कार्रवाई की जा सके. उन्होंने मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा की ओर सभी लक्षित बच्चों को इसका लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विभिन्न मदों पर प्रखंड एवं विद्यालयों को राशि दी गयी है. इसका खर्च सुनिश्चित कराना बीइइओ का दायित्व है. किसी भी राशि को लैप्स नहीं होना चाहिए. कहा कि पांच मार्च तक सभी प्रकार के खर्च को मंजूरी दे. पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर बिल वाउचर लटका कर नहीं रखें, वरना इसे वित्तीय अनियमितता मानते हुए कार्रवाई की जाएगी. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश कुमार सिन्हा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक, सहायक कम्प्यूटर प्रोग्रामर सुबोल कपूर, लेखा पदाधिकारी रवि रंजन आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें