प्रतिनिधि, रानीश्वर संताल हूल आखड़ा की ओर से सोमवार को बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर ऐतिहासिक संताल काटा पोखर की साफ-सफाई कराने का अनुरोध किया है. बताया है कि 22 दिसंबर को संताल हूल आखड़ा की ओर से हासा भाषा जीतकर माहा अर्थात संताल परगना स्थापना दिवस और संताली भाषा विजय दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है. पोखर के पास कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. ज्ञापन में संताल हूल आखड़ा की ओर से कई मांगें रखी गयी हैं. इसमें संताल काटा पोखर परिसर में उगे झाड़ी जंगल की साफ-सफाई कराने, क्षतिग्रस्त सूचना पट्ट का मरम्मत कराना, दीवार की रंगाई पुताई कराना, शौचालय की साफ-सफाई कराना, पीने के पानी की व्यवस्था कराना तथा प्रशासन की ओर से सिदो कान्हू, चांद भैरो और फुलो झानो के फोटो के साथ बैनर लगाये जाने की मांग शामिल है. संताल हूल आखड़ा के पदाधिकारियों ने कहा कि पोखर संताल हूल आंदोलन से जुड़ी स्मृतियों का प्रतीक है. ऐसे में यहां होने वाले कार्यक्रम से पहले साफ-सफाई और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था जरूरी है. मौके पर संताल हूल आखड़ा के सचिव सिमल हांसदा, सेंगेल जोनल हेड बानार्ड हांसदा, पिंटू बास्की, रामधश मरांडी, परमेश्वर हेंब्रम समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

