युवती का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास के मामले में ग्रामीण हुए गोलबंद प्रतिनिधि, रानीश्वर रानीश्वर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के कथित जबरन धर्म परिवर्तन के प्रयास का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस संबंध में सोमवार को आसनबनी शिव मंदिर प्रांगण में रानीश्वर और शिकारीपाड़ा प्रखंड के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण बैठक में शामिल हुए. इसमें निर्णय लिया गया कि आरोपी के मोहुलबोना स्थित घर के सामने जोरदार आंदोलन किया जायेगा. साथ ही मंगलवार को शिकारीपाड़ा में भाजपा नेता रणधीर सिंह से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराते हुए आगे की रणनीति तय की जायेगी. ग्रामीणों का आरोप है कि थाने में लिखित शिकायत देने के बावजूद पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है. रविवार को भी पीड़ित युवती के माता-पिता समेत कई ग्रामीण थाने पहुंचे थे. परिजनों के अनुसार आरोपी असरफ अंसारी 26 दिसंबर की रात करीब 12 बजे युवती को बहला-फुसला कर भगा ले गया. अब तक न तो युवती की बरामदगी हो सकी है. न ही आरोपी गिरफ्तार हुआ है. मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

