संवाददाता, दुमका धान अधिप्राप्ति योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने जागरुकता रथ को रवाना किया. बताया कि खरीफ विपणन मौसम 2025–26 के अंतर्गत संचालित धान अधिप्राप्ति अभियान को लेकर किसानों को जागरूक करने के लिए रथ जिलेभर में भ्रमण करेगा. उपायुक्त ने कहा कि धान अधिप्राप्ति 15 दिसंबर से प्रारंभ हो चुकी है. किसानों को प्रति क्विंटल 2450 रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान एकमुश्त एवं समयबद्ध तरीके से किया जा रहा है. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अधिकृत लैंप्स के माध्यम से ही धान की बिक्री करें, जिससे उन्हें उचित मूल्य मिल सके और बिचौलियों से मुक्ति मिले. जिले में कुल 25 अधिप्राप्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं. जागरुकता रथ के माध्यम से किसानों को पंजीकरण, अधिप्राप्ति प्रक्रिया, केंद्रों की जानकारी तथा सरकारी बोनस योजनाओं से अवगत कराया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक किसान योजना का लाभ उठा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

