प्रतिनिधि, नोनीहाट दुमका–भागलपुर मुख्य मार्ग पर नोनीहाट स्थित होंडा शोरूम के पास स्पीड ब्रेकर के ठीक बगल में बना गहरा गड्ढा हादसे का संकेत दे रहा है. रोजाना इस मार्ग से गुजरने वाले खासकर दोपहिया वाहनों को यहां संतुलन बनाने में परेशानी होती है. गोधुली बेला में तो कई बार मोटरसाइकिल सवार हादसे का शिकार हो जाते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन भले ही सड़क सुरक्षा और त्वरित कार्रवाई के दावे करे, लेकिन सड़क की स्थिति उन दावों की पोल खोल रही है. कई बार ग्रामीणों ने अपनी ओर से गड्ढे में मिट्टी भरकर स्थिति सुधारने की कोशिश भी की. पर यातायात के कारण मिट्टी बार-बार हट जाती है. गड्ढा फिर उभर आता है. लोगों का कहना है कि हंसडीहा से दुमका तक मार्ग की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. संबंधित विभाग और प्रशासन ने समस्या पर अपनी आंखें मूंद ली हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द सड़क की मरम्मत करायी जाये. ताकि बढ़ते हादसों पर रोक लग सके. आम लोगों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

