14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण महिला से साइबर फ्रॉड, छह किस्तो में निकाल ली 59,900 रुपये पीड़िता ने बताया, ना ही कहीं अंगूठा लगाई हूं और ना बैंक गई हूं भारतीय स्टेट बैंक की नोनीहाट शाखा में है महिला का खाता बेटी की शादी के लिए पीड़ित महिला ने पेट काट-काटकर बैंक में जमा किए थे पैसे

बासुकिनाथ के जरमुंडी थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड का एक मामला सामने आया है, जहां बनवारा गांव की निवासी संजू देवी के खाते से 59,900 रुपये की अवैध निकासी की गई है। पीड़ित संजू देवी ने भारतीय स्टेट बैंक की नोनीहाट शाखा में आवेदन देकर अपनी गाढ़ी कमाई की राशि को वापस दिलाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस राशि को उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए जमा किया था। अवैध निकासी 19 अक्टूबर 2025 से 21 नवंबर 2025 के बीच हुई। संजू देवी ने कहा कि वह बैंक में नहीं गईं और न ही कहीं अंगूठा लगाया। अब वह शाखा प्रबंधक और थाना प्रभारी से मदद की मांग कर रही हैं।

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनवारा की निवासी और भारतीय स्टेट बैंक की नोनीहाट शाखा की ग्राहक संजू देवी के खाते से लगभग 59,900 रुपये की अवैध निकासी करके साइबर फ्राड का मामला सामने आया है. इस संदर्भ में पीड़ित महिला संजू देवी, जो भूपनाथ दर्बै, बनवारा गांव की निवासी हैं, ने एसबीआई नोनीहाट के शाखा प्रबंधक के नाम एक आवेदन देकर अवैध रूप से निकाली गयी राशि को लौटाने की गुहार लगाई है. पीड़िता संजू देवी ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए कठिन परिश्रम से पैसे जमा किए थे. साइबर फ्राड की इस घटना के कारण उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है. पीड़िता ने कहा कि नोनीहाट एसबीआई शाखा में उसके खाता नंबर 31648758399 से 19 अक्टूबर 2025 से 21 नवंबर 2025 तक कुल छह किस्तों में 59,900 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. खाताधारी संजू देवी ने बताया कि उसने न तो कहीं अंगूठा लगाया है और न ही इस दौरान वह बैंक गयी है. उसने यह भी कहा कि वह एक गरीब किसान महिला है और उसकी बेटी की शादी के लिए उक्त राशि जमा की थी. संजू देवी ने आवेदन देकर शाखा प्रबंधक और थाना प्रभारी से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और उसकी राशि को वापस कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel