प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनवारा की निवासी और भारतीय स्टेट बैंक की नोनीहाट शाखा की ग्राहक संजू देवी के खाते से लगभग 59,900 रुपये की अवैध निकासी करके साइबर फ्राड का मामला सामने आया है. इस संदर्भ में पीड़ित महिला संजू देवी, जो भूपनाथ दर्बै, बनवारा गांव की निवासी हैं, ने एसबीआई नोनीहाट के शाखा प्रबंधक के नाम एक आवेदन देकर अवैध रूप से निकाली गयी राशि को लौटाने की गुहार लगाई है. पीड़िता संजू देवी ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए कठिन परिश्रम से पैसे जमा किए थे. साइबर फ्राड की इस घटना के कारण उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है. पीड़िता ने कहा कि नोनीहाट एसबीआई शाखा में उसके खाता नंबर 31648758399 से 19 अक्टूबर 2025 से 21 नवंबर 2025 तक कुल छह किस्तों में 59,900 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. खाताधारी संजू देवी ने बताया कि उसने न तो कहीं अंगूठा लगाया है और न ही इस दौरान वह बैंक गयी है. उसने यह भी कहा कि वह एक गरीब किसान महिला है और उसकी बेटी की शादी के लिए उक्त राशि जमा की थी. संजू देवी ने आवेदन देकर शाखा प्रबंधक और थाना प्रभारी से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और उसकी राशि को वापस कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

