जामा. प्रखंड के आसनसोल–कुरुवा पंचायत अंतर्गत कैराबनी गांव में आयोजित नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ सह राम कथा में गुरुवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बनारस से आये कथावाचक अजय परासर जी महाराज ने राम कथा सुनायी. दूर-दराज क्षेत्रों से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आयोजकों ने बताया कि अजय परासर जी महाराज 28 दिसंबर तक प्रतिदिन राम कथा का वाचन करेंगे. वहीं कार्यक्रम के दौरान बाल संत बाबा त्यागी जी महाराज, हरेंद्र शास्त्री जी महाराज, धर्मेंद्र पांडे जी एवं विष्णु शंकर दुबे जी द्वारा भी कथा वाचन किया जायेगा. महायज्ञ के समापन पर विधिवत हवन एवं पूजन के बाद विदाई समारोह आयोजित किया जायेगा. इसके साथ 172वें शिव शक्ति महायज्ञ का विधिवत समापन होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव कुमार पंजियारा, गुण सागर पंजियारा, विष्णु, बुलेश, वीरेंद्र, अमरेंद्र, अनुपलाल, सुभाष, बत्तीस, रूपेश, संदीप, राधेश्याम, मनोज, मोहन आदि लगे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

