19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज के सजायाफ्ता कैदी की रिम्स में इलाज के दौरान मौत

शव लाने में परिजनों ने जतायी असमर्थता

दुमका कोर्ट. दुमका सेंट्रल जेल में सजा काट रहे सजायाफ्ता कैदी लोगरा पावरिया की रांची स्थित रिम्स में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. बताया गया कि लोगरा पावरिया रांगा, साहिबगंज कांड संख्या 33/2006 में दोषी ठहराये जाने के बाद दुमका सेंट्रल जेल में सजा काट रहे थे. स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया था, जहां उपचार के क्रम में उनकी मौत हो गयी. मृत्यु के बाद रांची में आवश्यक कागजी प्रक्रिया व पोस्टमार्टम कराये जाने की सूचना दुमका सेंट्रल जेल अधीक्षक द्वारा कैदी के परिजनों को दी गयी. हालांकि परिजनों ने रांची जाकर शव लेने तथा उसे गांव तक लाने में असमर्थता जतायी. परिजनों की असमर्थता को देखते हुए दुमका सेंट्रल जेल अधीक्षक ने दुमका के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर शव को रांची रिम्स से मृतक के पैतृक गांव रांगा, साहिबगंज तक पहुंचाने का अनुरोध किया है. पत्र में 30 दिसंबर को प्रातः 6:00 बजे पर्याप्त पुलिस बल एवं वाहन की प्रतिनियुक्ति करने का आग्रह किया गया है, ताकि शव को सम्मानपूर्वक परिजनों तक सौंपा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel