25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोचर भूमि पर अवैध कब्जे की सीओ से की शिकायत

बिलकांदी पंचायत के साकाकांदर मौजा का मामला.

प्रतिनिधि, रानीश्वर बिलकांदी पंचायत के साकाकांदर मौजा में गोचर भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत ग्रामीणों ने सीओ से की है. जिक्र है कि दाग संख्या 75 में लगभग 50 बीघा भूमि गोचर (चरागाह) के रूप में दर्ज है, जिस पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है. बताया कि भूमि पर न केवल खेती की जा रही है, बल्कि कुछ सरकारी योजनाओं के निर्माण भी कराये जा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की गयी, तो गोचर जमीन धीरे-धीरे समाप्त होती चली जायेगी. नियम के अनुसार गोचर भूमि पर न तो किसी व्यक्ति को कब्जा करने का अधिकार है और न ही किसी योजना का निर्माण बिना वैकल्पिक भूमि उपलब्ध कराये किया जा सकता है. सिर्फ साकाकांदर ही नहीं, प्रखंड के अन्य कई मौजों में भी गोचर भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतें ग्रामीणों द्वारा की जा रही हैं. हालांकि, अंचल कार्यालय के अनुसार साकाकांदर मौजा के संबंध में अब तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. सीओ शांदा नुसरत ने कहा कि यदि शिकायत प्राप्त होती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel