दहेज के लिए गोली मार कर हत्या की धमकी देने का लगाया आरोप प्रतिनिधि, रामगढ़ रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमड़ापहाड़ी पंचायत के पुनसिया निवासी जूली हेंब्रम ने पति राघव राय के विरुद्ध दहेज के दहेज प्रताड़ना, मारपीट व हत्या करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. शिकायत दुमका नगर थाने में की है. पीडिता के अनुसार धोबा निवासी स्वर्गीय मनमोहन राय के बेटे राघव राय से जून 2020 में शादी हुई थी. बाद में पता चला कि राघव राय पहले से विवाहित है उसके दो बेटे भी हैं. राघव राय तथा जूली की दो साल की बेटी भी है. कहा कि वह पेशे से ब्यूटीशियन हैं. राघव राय उससे बराबर मारपीट करता है. दहेज में रुपये की डिमांड करता है. वह जहां भी काम करने जाती है. वहीं चला जाता है. वहां भी उसके साथ मारपीट करता है. गोली मार कर हत्या की धमकी भी देता है. जूली के आवेदन के अनुसार राघव राय अपराधी प्रवृत्ति का है, उसके ऊपर रामगढ़, दुमका, नारायणपुर, गोड्डा आदि थानों में पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं. जूली ने पिस्टल के साथ पति की तस्वीर भी पुलिस को सौंपी है. कार्रवाई की मांग की है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है