प्रतिनिधि, रानीश्वर जिला उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के निर्देश पर मंगलवार को अंचल अधिकारी शादां नुसरत ने रांगालिया स्थित सिंचाई अवर प्रमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया. यह कार्रवाई ग्रामीणों की शिकायत पर की गई, जिसमें आरोप था कि संवेदक ने कार्यालय परिसर की चहारदीवारी तोड़कर अवैध रूप से रास्ता बना लिया है और परिसर में निर्माण सामग्री व मशीनें भी रखी जा रही हैं. निरीक्षण में मौजूद तीन जूनियर इंजीनियरों ने बताया कि चहारदीवारी विभागीय अधिकारियों के मौखिक निर्देश पर हटायी गयी थी. कार्य पूर्ण होने पर इसकी मरम्मत कर दी जायेगी. इस पर सीओ ने उन्हें लिखित आदेश प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. बाद में उन्होंने रानीश्वर शाखा नहर पक्कीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर सामग्री की गुणवत्ता की जांच की. संवेदक ने 3 दिसंबर का बालू चालान प्रस्तुत किया. सीओ ने कहा कि पूरी तकनीकी जांच विभागीय अभियंताओं की उपस्थिति में करायी जायेगी. गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

