11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 दिनों से आंदोलनरत अनुसचिवीय कर्मियों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

2014 में कमेटी से की गयी अनुशंसा को लागू करने का किया अनुरोध

दुमका. राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) के आह्वान पर नौ सूत्री मांगों को लेकर पूर्व घोषित अनिश्चितकालीन हड़ताल 11वें दिन भी जारी रही. इस कारण जिला सामान्य शाखा, जिला विधि शाखा, जिला राजस्व शाखा, जिला भू-अर्जन कार्यालय, साहाय्य शाखा, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला स्थापना शाखा, जिला विकास शाखा, जिला योजना शाखा, जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला पंचायत राज कार्यालय, जिला अभिलेखागार, जिला निर्वाचन कार्यालय एलआरडीसी का कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, सभी प्रखंड व अंचल कार्यालयों में भी काम-काज पूर्णतया ठप है. संघ का शिष्टमंडल ने प्रधान लिपिक चुन्नू हेंब्रम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हवाई अड्डा पर मिला. उन्हें नौ सूत्री मांग-पत्र सौंपा. वर्ष 2014 में सरकार के वरीय पदाधिकारियों की गठित हाई पॉवर कमेटी के द्वारा की गयी अनुशंसा को लागू करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुना तथा आश्वासन दिया गया कि मांगों पर जल्द विचार किया जायेगा. शिष्टमंडल में प्रमिला टुडू, सरिता टुडू, अमृता प्रिया, बाबूराम टुडू, अजीत बास्की, आंनद कुमार हांसदा, भूदेव पंडित, दीपक कुमार, पार्थ कुमार मंडल, ब्रजेश कुमार, शशि विंदु साह, अभिषेक शुक्ल, प्रदीप दास, जया भारती, चेतना दास, नेहा कुमारी, पुतुल शर्मा, गणेश्वर देहरी, विश्वजीत दत्ता, चून्न हेंब्रम, संदीप कुमार समेत दर्जनों कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें