मसलिया. बाल विवाहमुक्त भारत अभियान के तहत चल रहे 100 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत संताल आवासीय विद्यालय मसलिया एवं प्लस टू हाई स्कूल मसलिया द्वारा शपथ ग्रहण एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक डॉ कौशल कुमार ने किया. इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. छात्रों को बाल विवाह के दुष्परिणामों तथा शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में विस्तार से समझाया गया. सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मियों ने बाल विवाह के उन्मूलन के लिए सामूहिक शपथ ली. संकल्प लिया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और गैर कानूनी है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकती है. शपथ ग्रहण के पश्चात संयुक्त रूप से एक रैली विद्यालय परिसर से निकाली गयी, जो मसलिया बाजार, मुख्य सड़क एवं आसपास के गांवों की गलियों से होकर गुज़री. रैली में छात्र-छात्राओं ने नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया. बाल विवाह को रोकने के लिए बच्चों ने जागरूकता रैली में कई नारे लगाये. प्रधानाध्यापक डॉ कौशल कुमार ने कहा कि बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक अपराध है, जो बच्चों के भविष्य, शिक्षा और स्वास्थ्य को नष्ट कर देता है. उन्होंने बताया कि 100 दिवसीय बाल विवाहमुक्त भारत अभियान का उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाना और हर स्तर पर बाल विवाह को रोकना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

