मसलिया. प्रखंड के आदिवासी बहुल रांगा स्थित नारायणपुर टोला में सारंग संस्था की संस्थापिका रानी राज ने असहाय बच्चों के बीच पठन सामग्री का वितरण किया. यह सामग्री विशेष रूप से उन बच्चों को दी गयी, जिनके माता-पिता में से कोई एक या दोनों नहीं हैं. कॉपी, किताबें व अन्य उपयोगी सामग्री प्रदान की गयी, जिससे उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जा सके. बाल विवाह मुक्त समाज और नशा मुक्ति जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. रानी राज ने कहा कि झारखंड में बाल विवाह चिंता का विषय है. जनजातीय क्षेत्रों में साक्षरता दर कम है. बच्चों व युवाओं के लिए निःशुल्क ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की. मौके पर सचिन नंदी, सोहन हेंब्रम, जॉन हेंब्रम, रूपेश सोरेन, पिंकी मरांडी, पनसूरी पंवरिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

