10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

47.25 लाख की लागत से नुनाडंगाल जोरिया पर बनेगा चेकडैम, विधायक ने किया शिलान्यास

लघु सिंचाई विभाग द्वारा प्रखंड के नुनाडंगाल जोरिया पर लगभग 47 लाख 25 हजार रुपये की लागत से चेकडैम का निर्माण होगा. शिलान्यास सोमवार को विधायक आलोक कुमार सोरेन ने किया.

प्रतिनिधि, काठीकुंड लघु सिंचाई विभाग द्वारा प्रखंड के नुनाडंगाल जोरिया पर लगभग 47 लाख 25 हजार रुपये की लागत से चेकडैम का निर्माण होगा. शिलान्यास सोमवार को विधायक आलोक कुमार सोरेन ने किया. कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया. ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे कार्य पर सतत निगरानी रखें, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता न हो. उन्होंने संवेदक और विभागीय प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप ही कराया जाये. यह परियोजना जनता के टैक्स के पैसे से हो रही है, इसलिए विकास कार्यों में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने बताया कि चेकडैम के निर्माण से क्षेत्र में जलसंचयन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे भू-जल स्तर में सुधार होगा. किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी. गांवों में पेयजल संकट से भी राहत मिलने की उम्मीद है. विधायक ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई और जल संरक्षण को प्राथमिकता दे रही है. परियोजना उसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रजनीश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, सचिव सिमोन टुडू, मनोहर अग्रवाल, सुरेश भगत, जीवनेश सोरेन आदि मौजूदथे. ग्रामीणों ने विधायक को नुनाडंगाल गांव में पेयजल व सड़क की समस्या से अवगत कराया. ग्रामीणों की समस्याओं को नोट करते हुए विधायक ने जल्द ही समाधान को लेकर आश्वस्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel