27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोलीकांड में घायल एयरटेल पेमेंट बैंक के एजेंट के बयान पर मामला दर्ज

थाना प्रभारी राजेंद्र यादव व एएसआई दिनेश कुमार अस्पताल पहुंचे और घायल का फर्द बयान दर्ज किया गया.

सरैयाहाट. सरैयाहाट के झारखंड मोड़ के पास गुरुवार को छिनतई के क्रम में गोली मारकर घायल कर दिये गये एयरटेल पेमेंट बैंक के एजेंट उमेश यादव का इलाज देवघर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है. शुक्रवार को थाना प्रभारी राजेंद्र यादव व एएसआई दिनेश कुमार अस्पताल पहुंचे और घायल का फर्द बयान दर्ज किया गया. पुलिस को बताया कि वह एयरटेल पेमेंट बैंक का सीएसपी चलाता है. एयरटेल कंपनी बैंक के डिस्ट्रीब्यूटर का काम करता है. अपने घर से बीएमडी मशीन पहुंचाने व सीएसपी का पैसा लाने एवं देने वह निकला था. सबसे पहले रामगढ़ थाना के मोहनपुर मोड़ गया. वहां सीएसपी संचालक को एक बायोमीट्रिक देकर हंसडीहा ब्रांच ऑफिस गया. ब्रांच से 1 लाख 7 हजार 80 रुपये नगद लेकर बनियारा में विभिन्न जगहों पर भ्रमण करते हुए घर निकल गया. मोबाइल पर बात करते हुए मंडलडीह बगीचा के पास पहुंचा तो अचानक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति बैग छीनने लगा. ऐसे में अनियंत्रित होकर बाइक सहित गिर गया. इतने में बोला कि रुको नहीं तो गोली मार देंगे. नहीं रुकने पर पीछे से गोली चला दी. गोली बायां कूल्हा में लगी थी. हिम्मत जुटाकर भागते हुए थोड़ी दूर में हो रहे शादी विवाह के पंडाल में चला गया. ऐसे में दोनों लुटेरा सरैयाहाट की ओर भाग गये. उमेश ने बताया कि अंधेरा व घबराहट के कारण मोटरसाइकिल एवं नंबर की पहचान नहीं कर सका. पुलिस ने कांड संख्या 91/25 दर्ज कर लिया है. सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र यादव का कहना है कि घायल के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के टेक्निकल सेल की मदद से गोली कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel