12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवाचार व स्टार्टअप की दिशा में बढ़ने का आह्वान

दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान इस प्रकार के नवाचार आधारित आयोजनों के माध्यम से छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है.

दुमका. दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में को लावाज़िया टेक के सहयोग से दो दिवसीय हैकाथॉन का आयोजन किया गया. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा मुख्य अतिथि रहे. वहीं एनआईटी दुर्गापुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ बिभाष सेन तथा लावाज़िया टेक के निदेशक व सीईओ संदीप जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि वे झारखंड के विद्यार्थियों को भविष्य में यूनिकॉर्न स्टार्टअप स्थापित करते हुए देखना चाहते हैं. उन्होंने छात्रों को नवाचार, स्टार्टअप संस्कृति एवं उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इस तरह के मंच विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमताओं को पहचान दिलाने का कार्य करते हैं. उन्होंने दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान इस प्रकार के नवाचार आधारित आयोजनों के माध्यम से छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है. विशिष्ट अतिथि डॉ बिभाष सेन ने विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रभावी उपयोग करने तथा पारंपरिक सोच से हटकर नवीन और रचनात्मक तरीके से सोचने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि बदलते तकनीकी परिदृश्य में AI आधारित समाधान भविष्य की आवश्यकता है. उन्होंने समाजोपयोगी नवाचार पर बल देते हुए विशेष रूप से दृष्टिबाधित व्यक्तियों की सहायता हेतु किफायती एवं प्रभावी तकनीकी समाधान विकसित करने का आह्वान किया. लावाज़िया टेक के निदेशक व सीईओ संदीप जायसवाल ने भी छात्रों को तकनीकी नवाचार को उद्यमिता से जोड़ने के लिए प्रेरित किया. इस दो दिवसीय हैकाथॉन में झारखंड के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों से कुल 36 टीमों ने पंजीकरण कराया, जिनमें 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ गणेश शंकर ने की. इस अवसर पर उप-प्राचार्य डॉ रतन कुमार बोस भी उपस्थित रहे. संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ रनदीप दे एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ अमित कुमार प्रामाणिक के नेतृत्व में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel