दुमका. संताल परगना की स्थापना के 170 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी दुमका द्वारा नगर अध्यक्ष मृणाल मिश्रा के नेतृत्व में वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया. नगर अध्यक्ष मृणाल मिश्रा ने कहा कि वर्ष 1855 में संताल परगना की स्थापना वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो जैसे महान क्रांतिकारियों के संघर्ष और बलिदान का परिणाम है. उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध संताल हूल का नेतृत्व कर आदिवासी समाज को स्वाभिमान, अधिकार और न्याय के लिए खड़ा किया. उन्होंने कहा कि संताल परगना की स्थापना केवल प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि आदिवासी अस्मिता, जल-जंगल-जमीन की रक्षा और आत्मसम्मान की ऐतिहासिक जीत नहीं थी. भाजपा इन आदर्शों को आत्मसात करते हुए संताल परगना के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीर शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अंजुला मुर्मू, जिला महामंत्री पवन केसरी, मार्शल ऋषिराज टुडू, सोनी हेंब्रम, नगर अध्यक्ष मृणाल मिश्रा, मनीष कुमार, दीपक स्वर्णकार, नवल किस्कू, रूपेश मंडल, गोपीनाथ दत्ता, ओम केसरी, संतोष सोरेन, बीरेंद्र मरांडी, चार्ल्स सोरेन, दीपाली मंडल, रामकृष्ण हेंब्रम, रानी सिंह, कुश कुमार पाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

