ePaper

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने की बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना

25 Jan, 2026 11:12 pm
विज्ञापन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने की बाबा फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना

बाबा बासुकिनाथ से मांगा आशीर्वाद, झारखंड में एक बार फिर हो भाजपा की सरकार. कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी गंभीर है.

विज्ञापन

बासुकिनाथ. भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू बासुकिनाथ पहुंचे. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ विशेष पूजा अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की. मंदिर के पंडा पुरोहितों ने उन्हें बाबा फौजदारीनाथ, माता पार्वती, माता काली, शत्रु संहारिणी बगलामुखी माता सहित दस महाविद्या की पूजा-अर्चना के उपरांत वैदिक आरती करायी. बाबा फौजदारीनाथ की पूजा की और गंगाजल से अभिषेक किया, पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक कराया. पूजा अर्चना के उपरांत बासुकिनाथ स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में क्षणिक विश्राम के पश्चात बारी-बारी से कार्यकर्ताओं से मिले. उन्होंने समस्त राज्यवासियों के कल्याण के लिए भोलेनाथ एवं माता पार्वती की आरती की. पूजा अर्चना के बाद कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने बासुकिनाथ के एक धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियाे कार्यक्रम मन की बात भी सुनी. इन कार्यक्रमों के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के बाद बाबा फौजदारीनाथ से आशीर्वाद लिया है. बाबा से मांगा है कि एक बार फिर से भाजपा की सरकार हो और वर्तमान राज्य सरकार की गलत नीति के कारण राज्य में कुव्यवस्था के आलम से लोगों को छुटकारा मिल सके. उन्होंने बताया कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी गंभीर है. राज्य में अपराधी सिर चढ़ कर बोल रहा है. उन्होंने लोहरदग्गा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बिगड़े हालात पर चिंता व्यक्ति की और सरकार से पीड़ित को तत्काल न्याय दिलाने की मांग की. भाजपा हमेशा राज्य सरकार से मांग कर रही है कि धर्म परिवर्तन को रोका जाये. वर्तमान सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. यह सिर्फ वैसे लोगों का मन बढ़ाने वाला कार्य कर रही है. वर्तमान सरकार से राज्य का भला नहीं होने वाला है. भाजपा के बिना राज्य का कल्याण संभव नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू का तालझारी, सहारा बाजार व बासुकिनाथ नंदी चौक पर कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. विधायक व पूर्व सांसद ने नये प्रदेश अध्यक्ष को किया सम्मानित : भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू को जरमुंडी के विधायक देवेंद्र कुंवर, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद एवं प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा ने बाबा का फोटो व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश कुंवर, सामाजिक कार्यकर्ता मीनू कुमारी, पूर्व जिला अध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद, केशव कुमार, जयप्रकाश मंडल, लखीनारायण दत्ता, सुबोध दत्ता, मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार, रणजीत पांडेय, स्वरूप सिन्हा, पूनम देवी, अर्जुन सिंह, रमेश मिश्रा, संदीप पांडेय, मनोरमा देवी, आनंदी झा, साहेब मिश्रा, जयप्रकाश शर्मा, भादो मंडल, मुरलीधर मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
BINAY KUMAR

लेखक के बारे में

By BINAY KUMAR

BINAY KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें