रफ्तार का कहर. बासुकिनाथ-नोनीहाट मार्ग में मोतीहारा नदी पुल के पास हुई घटना प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थाना क्षेत्र के मोतीहारा नदी पुल के पास बासुकिनाथ-नोनीहाट मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दुर्घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान जरमुंडी थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी बाबूराम बेसरा (35), पिता पांडा बेसरा के रूप में हुई है. वहीं घायल अमित किस्कू (22), पिता सुंदरलाल किस्कू, बारा गांव निवासी बताया जाता है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक पर सवार होकर नोनीहाट से घर बारा लौट रहे थे. इस क्रम में मोतीहारा नदी के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लोहे के पोल से टकरा गयी. हादसे के बाद 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने बाबूराम बेसरा को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल अमित किस्कू को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही जरमुंडी पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की लाश और उसकी बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

