शिकारीपाड़ा. प्रखंड के शिकारीपाड़ा, जामूगुड़िया व शिवतल्ला पंचायत सचिवालय में सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया गया. शिकारीपाड़ा पंचायत के शिविर में जाति, निवासी प्रमाणपत्र संबंधित पांच लोगों के बीच वितरण किया गया. इस दौरान शिविर में अबुआ आवास के 127, मंईयां सम्मान योजना के 60, पशुपालन विभाग से संबंधित 86, विभिन्न प्रकार के पेंशन के 21, जाति प्रमाणपत्र के 05, निवासी प्रमाणपत्र के 03, आय के 02, जॉब कार्ड के 05 व श्रम कार्ड के लिए 03 आवेदन प्राप्त हुए. जामूगुड़िया पंचायत के शिविर में अबुआ आवास के 165, मंईयां सम्मान योजना के 123, राशनकार्ड के 08, जाति प्रमाणपत्र के 04, निवासी प्रमाणपत्र के 03, आय प्रमाणपत्र के 01, मृत्यु प्रमाणपत्र के 02, पशुधन के 26, विभिन्न प्रकार के पेंशन के 18, वन पट्टा के 04 व राशनकार्ड के 08 आवेदन प्राप्त हुए. शिवतल्ला पंचायत के शिविर में बीडीओ एजाज आलम ने 10 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. इस दौरान अबुआ आवास के 131, मंईयां सम्मान योजना के 173, विभिन्न प्रकार के पेंशन के 19, निवासी प्रमाणपत्र के 02, आय प्रमाणपत्र के 01, जन्म प्रमाणपत्र के 01, चिकित्सा से संबंधित 40, बिजली से संबंधित 70 व अन्य के 02 आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवानंद मिश्रा, एलइओ तेरेसा मुर्मू, डॉ गौरव भीम मुर्मू, संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव सहित सरकारी कर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

