35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

बाबा फौजदारीनाथ: चांदी की पालकी पर दूल्हा बन निकले भोलेनाथ, निकली भव्य बारात

Advertisement

बाबा फौजदारीनाथ: चांदी की पालकी पर दूल्हा बन निकले भोलेनाथ, निकली भव्य बारात

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को बाबा फौजदारीनाथ की बारात धूमधाम से निकाली गई. इस शुभ अवसर पर हजारों श्रद्धालु बारात में शामिल हुए. पूरा मंदिर प्रांगण भक्तों से खचाखच भरा हुआ था, मानो बासुकिनाथ में स्वयं शिवलोक उतर आया हो. संपूर्ण नगर दुल्हन की तरह सजा हुआ था, और हर ओर भक्तिभाव का माहौल था. मंदिर प्रभारी बीडीओ कुंदन भगत और उनकी धर्मपत्नी ने यजमान की भूमिका निभायी. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गर्भगृह में पंचशूल की विधिवत पूजा संपन्न हुई, जिसे पुजारी प्रेमशंकर झा ने संपन्न कराया. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बाबा के विवाह की एक झलक पाने को उत्सुक थी. विदकरी शौखी कूंवर और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा बाबा के विवाह की रस्में पूरी की गयीं. दूल्हा बने बाबा पालकी पर सवार होकर आगे-आगे चल रहे थे. मंदिर प्रांगण से निकली इस भव्य बारात में भूत, प्रेत, पिशाच, नर कंकाल और विभिन्न देवी-देवताओं की मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. हजारों श्रद्धालुओं ने इस पावन यात्रा में भाग लेकर स्वयं को पुण्य का भागी बनाया. हर-हर महादेव के जयकारों, ढोल-नगाड़ों और ढाक की गूंज से पूरा वातावरण शिवमय हो उठा. शिवभक्त इस अलौकिक माहौल में पूरी तरह भगवान शिव की भक्ति में लीन हो गए. मंदिर प्रांगण में अखंड दीप जलाये गये बासुकिनाथ मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने अखंड दीप प्रज्वलित कर पूरी रात जागरण किया और विवाह की रस्मों का आनंद लिया. बाबा की बारात नगर भ्रमण करते हुए नंदी चौक और नागनाथ चौक होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची, जहां दूल्हा बने बाबा का भव्य स्वागत किया गया. मंगल गीतों के बीच भगवान शिव के त्रिशूल को चांदी से बनी पालकी से उतारकर गर्भगृह में ले जाया गया, जहां त्रिशूल के माध्यम से माता पार्वती को सिंदूर अर्पित किया गया, जिससे बाबा का विवाह संपन्न हुआ. पूरे मंदिर परिसर में “हर-हर महादेव ” के जयकारों, शंख, घंटा और डमरू की ध्वनि गूंज उठी. यह पावन अवसर भक्तों के लिए अविस्मरणीय बन गया. मंदिर के पुजारी डब्लू झा द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई, और पूरे विधि-विधान से यह पवित्र आयोजन संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels