13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणतंत्र दिवस पर यज्ञ मैदान में होगा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का समारोह

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक हुई.

संवाददाता, दुमका जिले में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं. इसी कड़ी में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, दुमका संस्था द्वारा 26 जनवरी को यज्ञ मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य बनाने के उद्देश्य से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक हुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार के निर्देशानुसार शुक्रवार को श्रीरामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय, दुमका में भारत स्काउट्स व गाइड्स के वरीय उपसभापति दिवाकर महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन व भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के पदाधिकारी शामिल हुए. वरीय उपसभापति दिवाकर महतो ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, दुमका द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और अनुशासन के साथ मनाया जायेगा. जिला मुख्य आयुक्त हरिश्चंद्र चौधरी ने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व को सफल बनाने के लिए सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है. प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार यादव ने कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के कार्यक्रम सदैव अनुशासित और आकर्षक होते हैं, जो दर्शकों को प्रेरित करते हैं. पूर्व प्रभारी प्राचार्य दिलीप कुमार झा ने सभी के सहयोग से कार्यक्रम को सफल और प्रभावी बनाने का आह्वान किया. जिला सचिव विजय कुमार दुबे ने जानकारी दी कि समारोह यज्ञ मैदान में आयोजित किया जायेगा. 26 जनवरी को पूर्वाह्न 11:45 बजे मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा, जबकि विशिष्ट अतिथि द्वारा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का ध्वज फहराया जायेगा. इसमें आये अतिथियों का स्वागत प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार साह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला संगठन आयुक्त अपरेश कुमार ने किया. बैठक में दिलीप कुमार झा, संजीत चौधरी, पवन कुमार मिश्रा, तारकेश्वर साह, अपरेश कुमार, मणिकांत यादव, विभा कुमारी, शिवराम सिमोन टुडू, प्रीतम मरांडी, कुसुम बास्की, बब्बन कुमार, शंभू नाथ मिश्रा, अनुराग नंदन, गुलशन विश्वकर्मा, हरिमोहन, तुषार कुमार, तुषार कुमार, अनुराग कुमार साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel