रानीश्वर. प्रखंड में शुक्रवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने धान अधिप्राप्ति के लिए चिन्हित सादीपुर, चोपाबाथान व आसनबनी लैंप्स का औचक निरीक्षण किया. संचालक ने बताया कि अब तक 15.50 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की गयी है. किसानों से संपर्क जारी है. उन्होंने दो दिनों के भीतर प्रक्रिया में तेजी आने की बात कही. आसनबनी लैंप्स के संचालक ने बताया कि 24 दिसंबर को किसानों का लॉगिन आइडी प्राप्त हुआ है. किसानों से संपर्क कर धान अधिप्राप्ति जल्द शुरू की जायेगी. यहां 74 किसानों का निबंधन है. सादीपुर लैंप्स में अधिप्राप्ति कार्य चलता पाया गया, जहां अब तक 489 क्विंटल धान खरीदा गया है. इस दौरान प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रदीप कुमार कोठरीवाल भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

