दुमका नगर. बाल दिवस पर सिदो कान्हू उच्च विद्यालय, दुमका में हर्षोल्लास के साथ विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. इसके बाद बच्चों की रुचि को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग कक्षाओं के लिए आकर्षक एवं मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों द्वारा मनमोहक ग्रुप डांस प्रस्तुत किये गये. कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें बच्चों ने देवी-देवताओं, क्रांतिकारियों, समाजसेवियों समेत विभिन्न चरित्रों का प्रभावशाली अभिनय प्रस्तुत किया. कक्षा 6 से 8 के छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन किया. कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए रुचि अनुसार अलग-अलग मजेदार फन गेम्स का भी आयोजन किया गया. मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक दिनेश प्रसाद एवं उप-आंचलिक प्रबंधक आवर्तनू चंदा के निर्देशन में दुमका शाखा के बैंक मैनेजर रवि कुमार व बैंक अधिकारी सोमनाथ लायक द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कारस्वरूप स्कूल बैग, कॉपी और पेंसिल बॉक्स प्रदान किया गया. विद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों को चॉकलेट और बिस्किट वितरित किया गया. यह कार्यक्रम विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी एवं प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी के दिशा निर्देशन में शिक्षिका प्रियांशु केसरी, श्रावणी चटर्जी, सीसीए विभागाध्यक्ष सुनील कुमार एवं राजदीप दत्ता के द्वारा सफलता पूर्वक संचालित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम में उपप्राचार्य राजेश झा, परीक्षा नियंत्रक अभय आनंद, राजेश कुमार, दिलीप तपस्वी, कार्तिक तपस्वी शिक्षिका नीतू कुमारी,शबनम, एलिज़ा, शिक्षक ओनिंदो राय चौधरी, सुनील भगत सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की भागीदारी सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

