15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवती का जबरन धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास, थाने पहुंचा मामला

युवती के पिता ने थाने में दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी, छानबीन शुरू

रानीश्वर. रानीश्वर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने तथा जबरन धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. युवती के पिता ने रानीश्वर थाने में शिकायत की है. इसके अनुसार लव जिहाद के मामले में शादी का प्रलोभन देकर युवती को भगा ले जाने तथा जबरन धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किये जाने की शिकायत की गयी है. जिक्र है कि 26 दिसंबर को रात्रि करीब 12:00 बजे घर में सभी सोये थे. उस समय मौके का फायदा उठाते हुए रानीश्वर थाना क्षेत्र के मोहुलबोना के असरफ अंसारी ने युवती को लव जिहाद के चक्कर में फंसा कर शादी का झांसा देकर भगा कर ले गया. एक साल पहले भी उसने युवती को भगा ले जाने का प्रयास किया था. उस वक्त पकड़ा गया था . उसने युवती के परिजनों को युवती का धर्म परिवर्तन कराने की धमकी दी थी. पर उस समय समझा कर कर छोड़ दिया गया था. उसने तब वादा किया था कि आगे ऐसा नहीं करेंगे. पर उस लड़के ने पुनः घटना को अंजाम दिया. युवती के पिता ने शिकायत की है कि उन्हें शंका है कि वह उनकी बेटी का धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल करायेगा. न्याय दिलाने तथा कार्रवाई किये जाने का अनुरोध किया है. रविवार को युवती के माता-पिता के साथ काफी संख्या में ग्रामीण भी थाने पहुंचे थे. कोट मामला प्रेम प्रसंग का है. युवती बालिग है. मामले की शिकायत मिली है. इस संबंध में तहकीकात की जा रही है तथा युवती व असरफ अंसारी की खोजबीन की जा रही है. बलराम कुमार सिंह, थाना प्रभारी, रानीश्वर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel